Search
Close this search box.

मऊ में ट्रिपलिंग करते वर्दीधारी सिपाहियों का चालानः-

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर ट्रिपलिंग करके जा रहे पुलिस कर्मियों का चालान काटा। सीओ की इस कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में मऊ पुलिस की पीआरवी बाइक पर दो सिपाहियों को एक युवक के साथ ट्रिपलिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान ट्रैफिक सिपाही ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। वहीं कार्रवाई के दौरान एक पुलिस कर्मी तो ट्रैफिक प्रभारी से उलझ गया।

बता दें कि नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले भर में विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सीओ ट्रैफिक शीतला प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सलाहाबाद मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान एक बाइक पर ट्रिपलिंग कर रहे पीआरवी बाइक

को रोका गया। पहले तो सिपाही ने रुकने से इनकार कर दिया

और भागने का प्रयास करने लगा। पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों

ने उसे घेर कर रोक लिया। जब ट्रैफिक प्रभारी एसएस पांडे,

सिपाहियों पर चालान कार्रवाई करने लगे तो एक सिपाही

उनसे बदतमीजी पर उतारू हो गया। हालांकि मीडिया कर्मियों

को जुटता देख वह शांत हो गया। सीओ के निर्देश पर ट्रैफिक

प्रभारी ने सिपाहियों का चालान किया। सिपाही ने हेलमेट भी

नहीं पहना हुआ था।

सीओ बोले- कानून सबके लिए बराबर

सीओ यातायात शीतला प्रसाद पांडे ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर चेकिंग में वर्दीधारी भी नियम तोड़ता पाया जाता है, तो उसका चालान किया जाएगा। यातायात नियम सबके लिए एक समान हैं।” सीओ ने हेलमेट की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें सिर में चोट लगने से होती हैं। हम इस अभियान के जरिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और नियमों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool