विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना में एआरटीओ की टीम ने सड़कों पर चल रहे ओवरलोड और बिना परमिट के वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन दल के अधिकारी अरविंद जैसल ने अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान प्याज लादकर जा रहे एक पिकअप वाहन को ओवरलोडिंग के कारण सीज कर दिया।इस चेकिंग के दौरान टीम ने कुल पांच चार पहिया वाहनों का चालान किया, जिनके पास परमिट और जरूरी कागजात नहीं थे। मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ-आजमगढ़ और चिरैयाकोट मार्ग पर चल रहे इन वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग में पाया गया कि ये वाहन बिना परमिट के चल रहे थे, और इनमें से कई वाहन कागजात के बिना थे। इसके चलते इन वाहनों को जब्त किया गया और उनके चालान भी किए गए।
जब अचानक इस चेकिंग अभियान की सूचना मिली, तो सड़कों पर चल रहे अन्य वाहनों में अफरा-तफरी मच गई। वाहन चालक डर से अपने वाहनों को जल्दी से हटाने की कोशिश कर रहे थे। एआरटीओ प्रवर्तन दल के अधिकारी अरविंद जैसल ने बताया कि यदि भविष्य में भी बिना परमिट के वाहन सड़कों पर चलते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के दौरान टीम ने यह स्पष्ट कर दिया कि कोई भी वाहन चालक अगर नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके।