चंदौली- उत्तर प्रदेश राज्य के चंदौली में हुई बड़ी घटना के बाद आज जसूरी निवासी श्री बाबूलाल पासवान जी की बेटी खुशबू पासवान व संजय पासवान की बेटी खुशी पासवान के तालाब में डूब जाने के कारण हुई मौत के बाद आज सांत्वना देने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं की टीम ग्राम सभा जसूरी जनपद चंदौली में पहुंचकर शोकाकुल परिवार के लोगों के साथ ढाढ़स बढ़ाया साथ ही कहा कि सभी के सुख-दुख में सदैव लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ता व पूरी टीम सदैव तत्पर रहती है जिस कड़ी में आज जिला अध्यक्ष चंदौली हंसराज पासवान के अगुवाई में प्रदेश प्रधान महासचिव रवि पासवान जी उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान जी प्रदेश सचिव दीपक राज पासवान जी सह जिला प्रभारी वीरू पासवान जी और सभी सम्मानित कार्यकर्ता गड़ उपस्थित रहे ।