गाज़ीपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव जनपद भ्रमण के दौरान बुधवार को जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में निरूद्ध 36 महिला बन्दियों से मुलाकात कर उनसे बात-चीत कर महिला बन्दियों की केस की स्थिति तथा कारागार में उपलब्ध व्यवस्था के बारे में जाना।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि महिला बन्दियों को व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। उपाध्यक्ष द्वारा महिला बन्दियों एवं उनके बच्चों को भी उपहार भेट किया गया। निरीक्षण के समय राकेश वर्मा जेलर, संजय कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहें।