बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ
मऊ में एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना तब हुआ जब युवक अपने रिश्तेदार के घर एक वैवाहिक कार्यक्रम से अपने घर वापस लौट राह था। इसी दौरान बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गए। घायल बाइक सवार की घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर जान निकल गयी।
आपको बता दें, यह पूरा मामला थाना चिरैया कोट क्षेत्र अंतर्गत एक निजी स्कूल के पास का है। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गाँव के रहने वाले मिलन कुमार (27) अपने रिश्तेदार की शादी में मुहम्दाबाद गोहना स्थित एक मैरिज हाल में गए थे। बीती रात शादी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने घर के लिए लौट रहे थे।घर लौटते समय चिरैया कोट से 2 किलोमीटर पहले ही किसी अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गयी। इस टक्कर में मिलन कुमार को कई गंभीर चोट लग गयी, लेकिन टक्कर मार कर अज्ञात वाहन सवार मौके से फरार हो गए। इधर घटनास्थल पर घायल की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। जिसके बाद सुबह राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पीएम हाउस भेज दिया। उधर मृतक के परिजनों को जानकारी मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतक के चचेरे भाई रमेश प्रसाद ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में एक शादी के कार्यक्रम में गया था। शादी से वापस लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गयी है।
उन्होंने आगे बताया कि अभी मृतक की शादी नहीं हुई थी। लेकिन इसके पहले उसके एक और भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी। एक बार फिर से एक्सीडेंट में दूसरे भी की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया है। मृतक मिलन अपने पीछे अपनी माँ और दो भाइयों को छोड़ गया है।