Search
Close this search box.

मऊ में चाकूबाजी के बाद घोसी नगर में बवालः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जिले के घोसी नगर में शुक्रवार को चाकूबाजी के बाद हुए बवाल में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घोसी नगर में हुए इस बवाल में पुलिस और अस्पताल में तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं हुईं। यह मामला दो अलग-अलग तहरीरों पर दर्ज किया गया है।

कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के प्रभारी डॉ. एचके पंकज ने अलग-अलग मामलों में तहरीर दी।

चाकूबाजी के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ और पथराव

घोसी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बड़ागांव निवासी सुखु राजभर और शोएब खान निवासी बैसवाडा के बीच विवाद हुआ था। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। अस्पताल में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के करीब 250 से 300 लोग अस्पताल में पहुंचे और उग्र हो गए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ की, पथराव किया और पुलिस पर हमला किया। साथ ही, सुखु राजभर के गांव के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव करते हुए कोपागंज और मधुबन थाने की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने दोनों मामलों में दर्ज की तहरीर

सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घोसी नगर में हुए इस बवाल के बाद पुलिस ने चौकसी को तेज कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं। एसडीएम घोसी अभिषेक गोस्वामी और दो सीओ की टीम मामले की निगरानी कर रही है। पुलिस ने हड़हुआ फोरेलन, बड़ागांव, इमामबाड़ा और मधुबन मोड़ पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

सीओ घोसी ने दी जानकारी

सीओ दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कोतवाली में दो तहरीरों पर 37 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool