Search
Close this search box.

महाराजा बलि महोत्सव जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया! महाराजा बलि महोत्सव पर्यावरण प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रकृति शक्ति फड़ापेन बड़ादेव गोंगो प्रकृति धर्म कोया पुनेम गोंडी धर्म महासम्मेलन, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस पर आदिवासी गोंडऊ नाच सांस्कृति कार्यक्रम 14/15 नवम्बर 2024 को गंगा नदी कंसपुर दीयर पेनकोली फड़ापेन बड़ादेव ठाना पर आयोजित किया गया जिसमें पर्यावरण प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन हेतु आम जन गण को हमेशा सदैव सचेत रहते हुये प्रत्येक धरतीवासी को अपने जीवन में कम से कम सात फलदार वृक्ष लगा कर उसकी अपने पुत्र के समान रक्षा करने का संदेश दिया गया!

इसके साथ ही धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती जनजाति गौरव दिवस पर बिरसा मुंडा के स्वतंत्रा संग्राम गाथा से प्रेरणा लेकर अपने प्राकृतिक संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु सतत संगठित संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया! इसके साथ ही ! महाराजा बलि और धरती आबा भगवान विरसा मुंडा जी को श्रधा सुमन अर्पित कर जनजातीय गौरव बुलंद है बुलंद रहेगा के जोरदार नारे लगाए गए! गोंडऊ नाच सांस्कृतिक कार्यक्रम में बलिया यूपी बिहार की गोंडऊ नाच की कई टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें मनोहरपुर बक्सर बिहार के भिरुग गोंड की टीम, बलिया छेड़ी नन्दलाल गोंड की टीम सहित कन्हैया गोंड जोगिया बक्सर की गोंडऊ नाच टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर गोंडवाना आयोजक मंडल द्वारा बड़ादेव प्रतिक चिन्ह और प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित प्रोत्साहित किया गया!
इस दौरान अरविंद गोंडवाना, डॉ शिवमुनि गोंड, सुदेश शाह, सुमेर गोंड, सुरेश शाह, संजय गोंड, कन्हैया गोंड, परसुराम खरवार, उमाशंकर गोंड, सूचित गोंड, मनोज शाह, डॉ. सुरेश गोंड, श्रीभगवांन गोंड, शिवजी गोंड, हरिहर गोंड विजयशंकर, तर्केश्वर् गोंड ने भी प्रकृति पर्यावरन के संरक्षण पर अपने प्रकृतिवादी विचार रखे!

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool