चकबंदी प्राधिकारियों को मानक कारगुजारी व वादों के निस्तारण में प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग जनपद बलिया के चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान ग्राम की प्रगति मानक कारगुजारी के अनुसार तथा चकबंदी वादों के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए चकबंदी प्राधिकारियों को मानक कारगुजारी व वादों के निस्तारण में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान चकबंदी प्राधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों की चकबंदी से संबंधित समस्याओं को सुनकर निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि चकबंदी कार्यों को समय से संपादित किया जाय। उन्होंने कहा कि चकबंदी लेखपालों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाय। उन्होंने अपर जिलाधिकारी श्री डी0 पी0 सिंह से कहा कि चकबंदी लेखपालों की डायरी को आकस्मिक रूप से चेक किया जाय।
बैठक में उपसंचालक चकबंदी श्री धन राज यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री सचेंद्र कुमार सिंह व श्री नरेंद्र सिंह सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।