Search
Close this search box.

जे एन सी यू मे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भारत की एकता के सूत्रधार पर व्याख्यान का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया l जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और शैक्षणिक निदेशक डॉ पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में भोजपुरी भवन मे राष्ट्रीय सेवा योजना कि इकाई द्वारा भारत की एकता के सूत्रधार “सरदार वल्लभभाई पटेल” की भूमिका “बिस्मार्क” के रूप में पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य वक्ता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर विनीत कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन संघर्षों तथा स्वतंत्रता के बाद भारतीय रियासतों का एकीकरण तथा सामाजिक सौहार्दय के साथ भारत की एकजुटता को बनाए रखने के लिए जो भी कार्य किया, वह आज भी प्रासंगिक है l उन्होंने बताया कि बारदोली सत्याग्रह के समय 137 गावों के महिलाओ को आंदोलन मे भाग लेने के लिए आग्रह किया था l जो महिला सशक्तिकरण की तरफ इंगित करता है l


राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह ने कहा कि सरदार पटेल के विचार और आदर्शो को आत्मसात करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है l
इस अवसर पर कविता लेखन, निबंध लेखन, देशभक्ति गीत आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ l इस कार्यक्रम मे
कृषि संकाय के डॉ ऋषभ मौर्य,डॉ अमर सिंह, डॉ अजीत जायसवाल, आदित्य कुमार शर्मा, एवं कुलदीप कुमार और डॉ विनीत शाही,कृष्ण कुमार आतिफ ऋषभ कुमार सिंह युवराज सिंह और सुशोभित सुंदरम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool