Search
Close this search box.

करंट लगने से बीटेक के छात्र की मौतः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश कुमार मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौसेमर चकरा में एक बीटेक छात्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है, जब 25 वर्षीय विकास यादव अपने कमरे में स्थित पंखा घुमा रहा था। पंखे के कटे हुए नंगे तार की चपेट में आकर उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मची चीख पुकार

मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में विकास को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज ले जाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कटा हुआ तार बन गया काल

मृतक के पिता मनोज यादव ने बताया कि उनका बेटा विकास यादव प्रयागराज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और छठ पूजा के मौके पर घर आया था। करीब रात 12 बजे वह कमरे में पंखा घुमा रहा था, तभी पंखे में लगा तार कटने के कारण करंट लग गया और वह झटके से चिपक गया।

परिवार में मचा कोहराम

विकास की मौत से परिवार में गहरा शोक छा गया है। उसकी मां, दो भाई और दो बहनें रो-रो कर बेहाल हैं। पिता ने बताया कि उनका बेटा बहुत तेज-तर्रार छात्र था और पढ़ाई में हमेशा अव्ल रहा। परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool