Search
Close this search box.

101 बेरोजगारों को दिया जाएगा इलेक्टिक वाहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिवहन मंत्री के सौजन्य से एक हजार से अधिक युवाओं में किया जाएगा इलेक्टिक पिकअप का वितरण

बलियाः प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के सौजन्य से सदर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अच्छी पहल की गई है। मंत्री के सौजन्य से क्षेत्र के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उन्हें इलेक्टिक पिकअप वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वाहन अशोक लिलैंड हिंदुजा ग्रुप के स्वीच मोबिलिटी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय नारायणी सिनेमा पर कैंप लगाकर युवाओं का चिह्नांकित कर कागजी कार्य को पूरा किया। इसके तहत पहले फेज में क्षेत्र के 101 युवाओं को वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। यह वाहन पूरी तरह से एडवांस लिथियम आयन चार्जिंग बैटरी से संचालित होंगी और इन्हें घर या किसी भी जगह सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकेगा। वाहन एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी तक चलेगी। इससे प्रति महीने करीब बीस हजार रूपये के ईंधन की बचत होगी। इस वाहन से करीब 15 कुंतल सामान की ढुलाई हो सकेगी। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बलिया सहित पूर्वांचल के आसपास के जनपदों में चार्जिंग स्टेशनों को लगाए जाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसमें बलिया सहित गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर आदि जिलों में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। दो दिनों के लिए लगने वाले कैंप में युवाओं का चिंह्नाकन करने के बाद सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने के अंत तक उन्हें वाहन उपलब्ध भी करा दिए जाएंगे।

युवाओं को रोजगार से जोड़ना है लक्ष्यः दयाशंकर सिंह
बलियाः परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लक्ष्य को लेकर इसकी पहल की गई है। इसमें प्रति वाहन सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। इसमें बेरोजगार युवाओं से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या डाउन पेमेंट नहीं लिया जा रहा है। इसके तहत बलिया सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के लगभग एक हजार युवाओं को पिकअप देकर उन्हें रोजगार से जोड़ना ही प्राथमिकता है। इसके लिए बलिया व अन्य जनपदों में चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी व्यवस्था जल्द की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool