गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मच्छटी में अंसारी मेडिकल स्टोर के पास कई दिनों से लावारिस हालत में घूम रहे एक व्यक्ति की अचानक गिरकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष भांवरकोल के अनुसार, यह व्यक्ति दो दिनों से क्षेत्र में लावारिस अवस्था में देखा जा रहा था। आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी के पास इस मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वह 9454403444 पर सूचित करें।