गाजीपुर। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी डॉ. ईरज राजा ने कई थानों के थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, जिले के प्रमुख थानों में प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिससे स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय कुमार मिश्रा (थानाध्यक्ष बिरनो) को पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि करंडा थाना प्रभारी बिंद कुमार को बिरनो थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, दिनेश चंद्र पटेल, जो पहले मीडिया सेल में कार्यरत थे, अब करंडा थाने के प्रभारी होंगे।
इसके अतिरिक्त, नगसर हाल्ट प्रभारी राजू को रामपुर माझा थाने का प्रभार दिया गया है, और दीपक कुमार को करीमुद्दीनपुर से हटाकर नगसर हाल्ट का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह, कृष्ण कुमार सिंह को रामपुर माझा से स्थानांतरित कर करीमुद्दीनपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।महिला थाना में भी बदलाव किए गए हैं, जहां श्रीमती शशि सिंह को महिला सहायता प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है और श्रीमती नीतू मिश्रा को महिला थाना की नई थानाध्यक्ष बनाया गया है।यह प्रशासनिक फेरबदल कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए किया गया है, जिससे जनता में सुरक्षा का माहौल बने और अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।