Search
Close this search box.

कोपागंज में जिला पंचायत सदस्य पर हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

कोपागंज थाना क्षेत्र के डांडी इलाके में बीती रात मऊ से घर लौट रहे जिला पंचायत सदस्य जीतेंद्र गोयल पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। जीतेंद्र गोयल ने पुलिस को दो नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

देर रात की घटना

जीतेंद्र गोयल, जो कि कोपागंज क्षेत्र के भेलाबांध के निवासी और इंदारा से जिला पंचायत सदस्य हैं, मंगलवार रात मऊ से अपने घर वापस आ रहे थे। जब वे डांडी इलाके में टाटा एजेंसी के पास पहुंचे, तो अज्ञात हमलावरों ने उनकी मोटरसाइकिल का रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास लाठी-डंडे थे और उन्होंने बेरहमी से गोयल को पीटा।

भीड़ जुटने पर भागे हमलावर

हमले के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, लेकिन उन्हें आता देख हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल जीतेंद्र गोयल ने घटना के तुरंत बाद दो नामजद और छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपी।

पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool