विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में बारात देखने आई महिला की पिटाई और जान से मारने की धमकी को लेकर महिला ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस जांच में जुट गई है।
दबंगों ने बिना बात के गाली देकर की मारपीट
वलीदपुर के मोहल्ला कोडरा अनुसूचित बस्ती में आजमगढ़ जिले के मोहल्ला हरिवंशपुर से बारात आई हुई थी। जिसमें पड़ोस की महिला सपना पत्नी अमिका बारात देखने आई थी।उसी समय मुहल्ले के ही चार लोग महिला को बिना कारण गाली देने लगे। मना करने पर चारों ने मिलकर मारा पीटा। लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया।
पुलिस से शिकायत करने के खिलाफ दी धमकी
इतना ही नहीं चारों ने वहां से जाते समय महिला को धमकी भी दी और कहा कि अगर पुलिस से बताओगी तो जान से मार दिया जाएगा। महिला ने अपने परिजनों को बताया और फिर थाने जा कर महिला सपना ने अमर, अजीत, सुजीत और धर्मेंद्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।