आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में दरवाजे पर चढ़ हौसला बुलंद दबंगों द्वारा शौचालय तोड़ने व दबंगई करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दबंग हाथों में लोहे की रॉड व लाठी डंडे लेकर शौचालय को तोड़ते व बुजुर्ग महिला को गाली देते हुए नजर आ रहे है। मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र के औलियापुर गांव का है। जब पीड़िता प्रियंका पत्नी रुपेंद्र घर पर अकेली थी। उसी दौरान गांव के ही दबंग कन्हैया, शिवानंद, रामप्रताप, रामहंस, रामदुलारे, विजय लाल, विजयप्रकाश, रंजीत व लालजी दरवाजे पर चढ़ गए व अकेली महिला से गाली गलौज करने लगे। सभी मिलकर दरवाजे पर बने शौचालय पर तोड़ फोड़ कर जमकर तांडव मचाया। जिसे लेकर अफरा तफरी मच गई व जान से मारने की धमकी देने लगे। घर पर मौजूद अकेली महिला ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही दबंग फरार हो गए।
महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
पीड़िता प्रियंका ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे न्याय की गुहार लगाया। कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को गिरफ्तार कर चालान भी किया।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। साथी सभी आरोपियों पर चालान भी किया गया है।