बेरुआरबारी (बलिया)।राजभवन से प्राप्त निर्देशानुक्रम में एवं कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में एकल नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनुपम पाण्डेय, पत्रकारिता विभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान एमए तृतीय सेमेस्टर हिन्दी के छात्र अंकुर पाण्डेय तथा तृतीय स्थान अतुल कुमार सिंह, बीबीए ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. संदीप यादव एवं डाॅ. संध्या नारायण सम्मिलित रहे। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. अभिषेक मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में परिसर के प्राध्यापकगण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सुधीर कुमार मिश्र।