आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के घोसी क्षेत्र के सरायसादी में प्राथमिक विद्यालय का मेन गेट तोड़कर दबंगों द्वारा स्थाई निर्माण कर अतिक्रमण करने मामला सामने आया है। जिसे लेकर ग्राम प्रधान मानसिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उपजिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में उपजिलाधिकारी ने कारवाई का आश्वासन दिया है।
पूर्व प्रधान पर लगा अतिक्रमण का आरोप
घोसी क्षेत्र के सरायसादी में प्राथमिक विद्यालय का मेन गेट गाँव के ही पूर्व प्रधान इकबाल अहमद व अन्य द्वारा तोड़कर कब्जा कर दीवार उठवा अतिक्रमण किया गया। इतनी ही नहीं ग्राम प्रधान मानसिंह व अन्य ग्रामीणों के विरोध के बावजूद दीवार का निर्माण करा रहे। ग्राम प्रधान मान सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश ने अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में उपजिलाधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने जाँच करवा कर कारवाई का आश्वासन दिया है। वही विद्यालय में अतिक्रमण को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।