Search
Close this search box.

मऊ में पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकीः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में एक युवती न्याय और सुरक्षा के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। सोमवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर अपने परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके पहले पीड़िता की बहन की लगभग डेढ़ साल पहले गाजीपुर जिले में शादी हुई थी। जहां शादी के कुछ महीनों बाद उसकी मौत हो गयी।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में गाजीपुर जिले के संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमा कराने के बाद से लगातार सुलह करने के लिए हमारे परिवार पर दबाव बना कर मुकदमा वापस लेने की बात कह रहे हैं। लेकिन सुलह नहीं करने पर उनके द्वारा लगातार परिवार को खत्म करने का धमकी दिया जा रहा है।

आपको बता दें, यह पूरा मामला थाना सराय लखंसी क्षेत्र अंतर्गत अमारी गांव का है। स्थानीय निवासी प्रियंका पाठक अपनी माँ और बहनों के साथ गाँव में रहती है। सोमवार को प्रियंका अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर एसपी से मिलने पहुंची। जहाँ उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2023 को उनकी बहन की शादी गाजीपुर के रहने वाले गोपाल पांडे से हुई थी।

पीड़िता ने आगे बताया कि बीते 3 नवंबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर मेरी बहन की हत्या कर दी थी। इस मामले में ससुराल पक्ष पर हमारे द्वारा मुकदमा भी कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब ससुराल वालों ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

ऐसे में बीते 5 नवंबर को कुछ लोग हमारे घर पहुंच कर धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने की बात करने लगे। इससे घर के सभी लोग काफी डर गए हैं। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले सभी लोग बहन के ससुराल वाले ही है। लेकिन इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। ऐसे में एसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool