Search
Close this search box.

गोरखपुर को मिलेगी 200 नई बसों की सौगातः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखपुर में परिवहन निगम की ओर से लगभग 200 नई बसें दिसंबर में शामिल की जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करना है। इन बसों के रूट का निर्धारण और किराए की प्रक्रिया चल रही है, जिससे यात्रियों को किफायती यात्रा का अनुभव हो सके। कुंभ मेले में भी ये बसें यात्रियों की सेवा में जुटेंगी।

नए बेड़े में हर सुविधा से लैस बसें शामिल इस नए बेड़े में कुल 200 बसें शामिल की गई हैं, जिनमें 10 वोल्वो, 10 इलेक्ट्रिक, 20 एसी, 80 छोटी और 80 बड़ी साधारण बसें हैं। इसके अलावा, 3 एसी स्लीपर बसें भी यात्रियों की सुविधा के लिए लाई जा रही हैं। लंबी दूरी के यात्रियों के लिए वोल्वो और स्लीपर बसों का प्रबंध किया गया है, जिसमें काठमांडो तक की सेवा भी शुरू की जाएगी।

इलेक्ट्रिक बसें 200 किलोमीटर दायरे में चलेंगी

नए बेड़े में शामिल इलेक्ट्रिक बसें 200 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। 80 छोटी बसें ग्रामीण इलाकों में यात्रियों को परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी, जबकि 80 बड़ी बसें शहर में लोकल यात्राओं को सुगम बनाएंगी।

रूट और किराए को लेकर तैयारी जारी

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि नई बसों के रूट और किराए की योजना पर काम जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये बसें यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराएंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool