सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर में AIIMS इलाके के बहरामपुर तुर्रा नाले के पास मंगलवार की सुबह शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त पूर्व BDC सदस्य जगदीशपुर सिसवा उर्फ चनकापुर के निवासी विपिन पासवान (30 वर्ष) के रूप में हुई। सिर पर गहरे चोट के निशान थे। शव के पास एक छेनी और हथौड़ी भी पड़ी मिली, जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
उनका कहना है कि विपिन की हत्या इन औजारों से की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। AIIMS थाना पुलिस के अनुसार,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि यदि परिजन तहरीर देंगे तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
विपिन के पिता ने बताया घटना का संदर्भ विपिन के पिता दीनानाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि वह सोमवार शाम को अपने बेटे विपिन के साथ देवाचावर माता मंदिर गए थे। मंदिर से लौटते वक्त विपिन ने उन्हें घर जाने को कहा और कुछ समय बाद लौटने की बात कही। इसके बाद वह पिता को घर भेजकर खुद वहीं रुक गया।
रातभर इंतजार के बाद सुबह मिली मौत की खबर
दीनानाथ ने बताया कि घर लौटने के बाद उन्होंने देर रात तक विपिन का इंतजार किया, लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोग इंतजार करते-करते सो गए। सुबह जब बहरामपुर के कुछ युवक टहलते हुए तुर्रा नाले के पास पहुंचे, तो उन्हें शव पड़ा हुआ मिला। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव की पहचान हुई।
दीनानाथ ने बताया रात को मुझे घर भेज दिया था और सुबह बेटे की मौत की खबर मिली। यह क्या हुआ, समझ नहीं पा रहा। पुलिस अब इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।