Search
Close this search box.

मऊ में सड़क हादसे में सिपाही की मौतः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में बीती रात सड़क हादसे में यूपी पुलिस के 1 सिपाही की मौत हो गई। यह घटना तब हुआ जब सिपाही अपनी ड्यूटी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

आपको बता दें, यह पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलिया मोड़ के पास की है। यहां पर सोमवार और मंगलवार की रात लगभग 12 बजे सीओ लाइन के ड्राइवर अवनीश सिंह (32) अपनी ड्यूटी खत्म कर के बाइक से घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान घोसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

इस जोरदार टक्कर में बाइक सवार अवनीश को कई गंभीर चोट लग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंच गई। जहां उपस्थित चिकित्सक ने सिपाही अवनीश सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

2015 बैच में हुई थी ज्वाइनिंग

मृतक सिपाही अवनीश सिंह (32) अंबेडकरनगर के रहने वाले थे, जो 2015 बैच के सिपाही थे। 2015 से लगातार मऊ में ही तैनात थे। यहां पर पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। बीती रात ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया ।

घटना के बारे में नगर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घोसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक समेत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 11:20 की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool