श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सर्किल नगर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
दिनांक 11.11.2024 को वादी के लिखित तहरीर पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0-0574/2024 पंजीकृत किया गया था जिसमें वादी व अन्य लोगो के साथ विदेश भेजने के नाम पर फर्जी बीजा तैयार कर धोखाधड़ी की घटना कारित की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0-0574/2024 धारा 319(2),318(4),338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस.व 66 C, 66D आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण के विरुद्ध कार्यवाही/अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे । जिस क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में गिरफ्तारी की गयी है ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 11-11-2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह का0 शत्रुहन कुमार , का0 मनीष शुक्ला के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0-0574/2024 धारा 319(2),318(4),338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस.व 66 C, 66D आई.टी. एक्ट में ओक्डेनगंज में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिला कि शिवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सम्बन्ध में जो मुकदना पंजीकृत हुआ है उसमें काम करने वाले कुछ व्यक्ति टाउन हाल के पास स्थित अपने आफिस से कुछ आवश्यक कागजात लेने की फिराक में है । अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर अभियुक्तगण 1.सचिन कुमार पुत्र जयनाथ राम उम्र 23 वर्ष सा0 गुरगुजपुर थाना रसड़ा बलिया उम्र 23 वर्ष 2. जितेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र राम निवासी विशुनपुरा थाना गड़वार बलिया उम्र करीब 33 वर्ष 3. अनिल पुत्र राज मंगल प्रसाद निवासी रघुनाथ पुर थाना रसड़ा बलिया उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0स0-0574/2024 धारा 319(2),318(4),338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस.व 66 C, 66D आई.टी. एक्ट थाना कोतवाली, बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सचिन कुमार पुत्र जयनाथ राम सा0 गुरगुजपुर थाना रसड़ा बलिया उम्र 23 वर्ष
2. जितेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र राम निवासी विशुनपुरा थाना गड़वार बलिया उम्र करीब 33 वर्ष
3. अनिल पुत्र राज मंगल प्रसाद निवासी रघुनाथ पुर थाना रसड़ा बलिया उम्र करीब 32 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली, बलिया
2. का0 शत्रुहन कुमार थाना कोतवाली, बलिया
3. का0 मनीष शुक्ला थाना कोतवाली, बलिया