Search
Close this search box.

पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया गया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज दिनांक 11.11.2024 द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा पुलिस कार्यालय में आईजीआरएस, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस, एल.आई.यू, जनसूचना सेल व अन्य शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया ।

पुलिस कार्यालय में आईजीआरएस शाखा के निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने शिकायतों के बारे में जानकारी लिया गया व आईजीआरएस प्रभारी को आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायती पत्रों को सम्बन्धित थानों से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये जाने तथा किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण डिफाल्टर न जाने पाये हर प्रार्थना पत्र की आख्या समय से पोर्टल पर अपलोड कराने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी थाने द्वारा एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा विगत 03 माह की तरह प्रदेश में जनपद बलिया की रैंक प्रथम स्थान पर बनी रहे ।

कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस प्रभारी से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी । जनपद के समस्त थाना का डाटा समय से फीडिंग व समय से थाने का डाटा सिंक करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

इसके साथ साथ अन्य शाखाओं में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों को अद्यतन रखने के साथ-साथ सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों की अच्छी तरह से देख रेख हेतु सभी रजिस्टर को अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool