Search
Close this search box.

मऊ में बिजली के 36 मामलों का निपटारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ नगर के विद्युत वितरण खंड (प्रथम) के अंतर्गत सोमवार को बिजली विभाग ने “सम्भव अभियान” के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया। यह आयोजन सदर तहसील के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से किया गया था। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी आरसी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

153 मामले, 36 का समाधान मौके पर

सोमवार को आयोजित इस जनसुनवाई में कुल 153 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 36 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा उठाई गई शिकायतों में ज्यादातर गलत बिजली बिल और खराब बिजली मीटर से संबंधित थीं। बिजली विभाग के एसी राकेश पांडे के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने अधिक से अधिक मामलों का समाधान करने का प्रयास किया।

विद्युत समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष कैम्प

इस जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली, और लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचे। एसी राकेश पांडे ने बताया कि यह विशेष कैम्प उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान अधिक से अधिक मामलों को मौके पर निस्तारित करने का प्रयास किया जा रहा है।

सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

इस अवसर पर बिजली विभाग के सभी तहसील स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे और उपभोक्ताओं के मामलों को प्राथमिकता से सुलझाने में लगे रहे। जनसुनवाई के आयोजन से विद्युत उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं का समाधान शीघ्र प्राप्त करने में मदद मिली है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool