Search
Close this search box.

लिया पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाया गया ऑपरेशन प्रहार, की गयी सघन चेकिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी करने वालों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा आज दिनांक 11.11.2024 को समय 16.00 से 18.00 बजे तक मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाया गया ऑपरेशन प्रहार ।
जनपद बलिया के प्रत्येक थाने से 04 टीम बनाकर प्रत्येक थानों द्वारा 20 हॉटस्पॉट को चिन्हित करते हुए सभी हॉटस्पॉट पर एक साथ रेड करते हुए मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाकर मादक पदार्थों के मिलने वाले संभावित स्थानों पर रेड करते हुए चेकिंग की गयी ।
          ऑपरेशन प्रहार के दौरान जनपद के समस्त थानों द्वारा जनपद के कुल 54 स्थानों पर चेकिंग करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 175 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी । अभियान के दौरान कुल 99 लीटर अवैध कच्ची/देशी बरामद कर 08 नफर व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool