यादव उत्थान समिति ट्रस्ट के नेतृत्व में यादव भवन का निर्माण होगा :- सुजीत यादव ,
गाजीपुर:- ब्लॉक करण्डा के बाघी गाँव में यादव समाज की महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में यादव उत्थान समिति जमानियां और यादव महसभा गाजीपुर के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष कप्तान सुब्बा यादव ने की।
इस अवसर पर सुजीत यादव व कप्तान सुब्बा ने सभी सदस्यों को गमछा देकर सम्मानित किया दोनो संघठन के दोनो अध्यक्ष सुजीत यादव और कप्तान सुब्बा यादव ने संयुक्त बयान में बताया कि गाजीपुर में अब समाज के सभी संगठन एक होकर काम करेंगे और अगर कोई अलग संगठन बनाकर काम करेगा तो समाज द्वारा बहिष्कार किया जाएगा और उसे समाज माफ नहीं करेगा। बैठक में भवन निर्माण की कमेटी बनाने की जिम्मेदारी सुजीत यादव को दी गयी सुजीत यादव ने बताया कि यादव उत्थान समिति ट्रस्ट के नेतृत्व में यादव भवन का निर्माण होगा
बैठक में मुख्यातिथि पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव थे पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने सम्बोधन में कहा कि समाज की एकता ही हमारी ताकत है और सभी संगठनों को एक बैनर पर काम करना चाहिए विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख दयाशंकर यादव थे उन्हीने ने सुजीत यादव के नेतृत्व के क्षमता की प्रशंसा की और सगठन के सरक्षक शिवमूरत यादव विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने ने कहा कि सुजीत यादव को जल्द ही यादव उत्थान समिति की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी हम सब एक होकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे बैठक में यादव उत्थान समिति व यादव महसभा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें कैप्टन हिरालाल यादव कोषाध्यक्ष, श्री राम यादव पूर्व प्रधान , पप्पू यादव पूर्व प्रधान और उप कोषाध्यक्ष , अनिल यादव सचिव , अर्जुन यादव सचिव , धर्मेंद्र यादव उपाध्यक्ष , रजनी कांत यादव वरिष्ठ सदस्य, बालिस्टर यादव , अनन्त यादव आदि