बलिया।प्रयागराज में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों के न्यायोचित मांग को सुनने और उसका समाधान करने के बजाय छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज करना घोर निंदनीय कृत्य है जब परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद की तो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकारी अमला हिंसक हो उठा जिसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं। प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना पर समाजवादी पार्टी बलिया के जिला प्रवक्ता एवं टाउन स्नातकोत्तर महा विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त किया हैं।
प्रेस को निर्गत अपने बयान में कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो शुरू से कह रही हैं कि युवाओं को नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। इनके एजेंडे में तो सिर्फ समाज में उन्माद फैलाना और सामाजिक समरसता को तार तार करना हैं भाईचारा को बिगड़ना हैं।रोजगार और शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी इनके एजेंडे में नहीं हैं देश को निजीकरण के दिशा में तेज गति से ले जा रही बीजेपी सरकार नौकरी के अवसरों को कम कर रही हैं और जो कुछ नौकरी बची हैं उसे परीक्षा के गड़बड़झाला में उलझा रही हैं।
कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ हैं प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज करने के बजाय सरकार को उनकी उचित मांग को मान लेना चाहिए।