सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे सैफ नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी। गोली लगते ही सैफ जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसी ने दो तीन दिन पहले चिलुआताल इलाके के व्यापारी अनिल गुप्ता की गला रेतकर हत्या की थी और फरार हो गया था।
पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके पास एक तमंचा, कारतूस, व्यापारी से लूटी गई चेन, बाइक, मोबाइल फोन और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया है।
अनिल को दुकान से बाइक पर ले गया था सैफ पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज में अनिल को आखिरी बार आरोपी सैफ के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया। मोबाइल लोकेशन भी सैफ के साथ ही मिली, जिसके बाद पुलिस ने सैफ को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
कर्ज चुकाने के लिए हत्या कर लूटी चेन आरोपित सैफ के उपर लोगों का ज्यादा कर्ज हो गया था। रुपये मांगने वालों का फोन आने से वह परेशान था। कर्ज चुकाने के लिए उसने योजना बनाई। अनिल को दावत के बहाने राजेंद्र नगर स्थित माडल शाप ले गया और बीयर पिलाई। इसके बाद बाइक से घर ले गया और घर से कुछ दूर पहले लघुशंका करने के बहाने बाइक रोक दी। इसके बाद अनिल की हत्या कर उसके गले से सोने की चेन लेकर शव नाले में फेंककर फरार हो गया।
सड़क किनारे नाले में मिला अनिल गुप्ता का शव अनिल गुप्ता का शव बुधवार सुबह उनके घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे नाले में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि अनिल मंगलवार रात गोरखनाथ क्षेत्र में एक जन्मदिन समारोह में गए थे। रात 10 बजे उन्होंने अपनी मां इंद्रावती को फोन कर जल्द घर लौटने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी जूही, जो कुशीनगर मायके में थीं, को फोन किया और समारोह में मौजूद एक व्यक्ति से बात कराई। अंतिम बार रात 11:22 बजे उन्होंने अपने भतीजे से बातचीत की थी, लेकिन इसके बाद उनका फोन अचानक बंद हो गया।
फायरिंग के बाद आरोपी को पकड़ा
SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गश्त के दौरान चिलुआताल पुलिस का सामना सैफ से हुआ। रोकने पर उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, तमंचा और अन्य सामान बरामद हुए हैं।
पूछताछ जारी, मामले की साजिश को बेनकाब करने का प्रयास
सैफ, जो हुमायुपुर स्थित श्रीवास्तव गली का निवासी है, फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और सैफ से इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।