सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर के तारामंडल एरिया में किराए पर रहने वाली एक प्राइवेट कंपनी की फीमेल एम्प्लॉई पिछले एक महीने से मोबाइल पर लगातार आ रहे ओब्सीन मैसेज से परेशान है। अलग-अलग तीन नंबर्स से आ रहे इन मैसेज ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है।
बार-बार नंबर्स ब्लॉक करने के बाद भी ये मैसेज आना बंद नहीं हुए। आखिरकार उसने रामगढ़ताल थाने में कम्प्लेन दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की तहकीकात में जुटी है और सस्पेक्ट्स को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
ऑफिस टाइम में ज्यादा आते हैं मैसेज
महिला का कहना है कि जैसे ही वह ऑफिस पहुंचती है, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच मैसेज की फ्रिक्वेंसी बढ़ जाती है। इन मैसेज के लगातार आने से उसका मेंटल स्ट्रेस इतना बढ़ गया है कि काम पर फोकस करना मुश्किल हो गया है। महिला ने बताया कि उसने तीन बार नंबर्स को ब्लॉक किया, लेकिन नए नंबर्स से फिर वही ओब्सीन कंटेंट भेजा गया।
पुलिस को ऑफिस के किसी व्यक्ति पर सस्पिशन
पुलिस का मानना है कि यह हरकत महिला के ऑफिस के किसी व्यक्ति की हो सकती है, जो उसे मेंटली हैरास करने के लिए यह सब कर रहा है। महिला के होमटाउन संतकबीरनगर से भी किसी व्यक्ति के शामिल होने की संभावना है। पुलिस ने संबंधित नंबर्स की कॉल डीटेल्स और अन्य डिजिटल एविडेंस कलेक्ट करना शुरू कर दिया है।
संतकबीरनगर से गोरखपुर आई है महिला
महिला संतकबीरनगर की निवासी है और गोरखपुर में ऑफिस के पास किराए के एक कमरे में रहती है। उसने बताया कि शुरुआत में उसे लगा कि एक-दो बार गलती से मैसेज आ गए होंगे, लेकिन लगातार ओब्सीन मैसेज आने से यह साफ हो गया कि यह प्लांड हैरासमेंट है। अब वह इस इशू से इतनी डिस्टर्ब है कि काम पर जाना भी मुश्किल हो गया है।
CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि कम्प्लेन के आधार पर केस रजिस्टर कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा ताकि महिला को जल्दी ही राहत मिल सके।