Search
Close this search box.

पुलिस लाइन बलिया के आर डी त्रिपाठी हाल में महिला बीट पुलिस कर्मियों के साथ की गयी मीटिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जनपद बलिया के सभी थानों से बीट महिला आरक्षी मीटिंग में हुई शामिल ।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), क्षेत्राधिकारी सदर, प्रशिक्षु उपाधीक्षक रहे मौजूद ।

आज दिनांक 09.11.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे 90 दिवसीय जागरूकता अभियान के दृष्टिगत जनपद बलिया के सभी थानो की महिला बीट पुलिस अधि0/कर्मी के साथ मिशन शक्ति अभियान फेज- 5 के तहत समय 12.00 बजे पुलिस लाइन बलिया के आर.डी त्रिपाठी हाल में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्याम कान्त, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व महिला बीट पुलिस अधि0/कर्मी के साथ मीटिंग की गयी ।

मीटिंग में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सभी महिला बीट आरक्षी मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत अपने अपने क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं को प्रतिदिन घर घर जाकर, स्कूल कालेज में जाकर जागरूक करें । सभी अपनी अपनी बीट बुक की फीडिंग पूर्ण/अपडेट कर लें तथा इसके साथ ही पुलिस के कार्य के साथ आप सभी समाज के प्रहरी की तरह कार्य करें जैसे- अगर किसी वृद्ध महिला अथवा विधवा महिला को पेंशन नही मिल रही हो अथवा अन्य किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने अपने थाना प्रभारी को अवगत कराए, सर्किल के क्षेत्राधिकारी को अवगत कराएं तथा अपर पुलिस अधीक्षक अथवा मेरे संज्ञान में लाएं, उनकी समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के साथ पत्राचार कर हर संभंव मदद की जाएगी ।

बलिया पुलिस द्वारा शीघ्र ही बालिकाओं की आत्मरक्षा हेतु अभियान चालाया जाएगा, जिसमें बालिकाओं को स्कूल/कालेज/ विद्यालयों में जाकर आत्मरक्षा के टिप्स सिखाए जायेंगे/ ट्रेनिंग दी जाएगी ।

मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत 90 दिवसीय अभियान चल रहा है जिसमें सभी महिलाओं/बालिकाओं को हर स्तर से जागरूक करना है जिससे किसी भी प्रकार की महिला संबंधी अपराधों को रोका जा सके तथा सभी महिलाएं/बालिकाओं बिना किसी डर के अपनी बात/समस्या आप सभी के सामने रखे/शिकायत कर सकें ।

उक्त मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्याम कान्त, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ निरीक्षक श्री अंशुमान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool