गाजीपुर गोल्‍ड कप मण्‍डल स्‍तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में करमपुर की टीम विजयी

कृपाशंकर यादव मंडल प्रभारी वाराणसी

गाजीपुर। गाजीपुर गोल्ड कप मण्डल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता फाईलन मैच आज नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे एन ई रेलवे वाराणसी एवं करमपुर के मध्य खेला गया । जिसमें अपने निर्धारित समय में दोनो टीमे बराबरी पर रही। आखिरी निर्णय ट्राईवेकर से लिया गया जिसमे करमपुर 04-01 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का स्वागत अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी गीता श्रीवास्तव ने अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह के रूप (हॉकी) देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। मैच के दौरान दोनो टीमो मे काटें के टक्कर रही तथा मुकाबला अपने निर्धारित समय में 02-02 पर बराबरी पर छूटा। जिसमें एन ई रेलवे वाराणसी की तरफ से 06 वे मिनट में अमित कुमार तथा 12 वे मिनट में संजय यादव ने गोल अपने टीम को बढत दिलाई तथा सेकेण्ड हॉफ में कमरपुर की टीम की तरफ से 29 वे मिनट मे अर्पित राजभर एवं 32 वें मिनट में अंकित ने गोल कर मैच को बरावरी पर ला दिया निर्धारित समय तक दोनो टीमे बराबरी पर रही।

आखिरी निर्णय ट्राईवेकर के माध्यम से लिया गया जिसमें करमपुर 04-01 से विजयी रही। मैन आफ दी मैच करमपुर के गोलकीपर प्रभाकर सिंह रहे। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका बृजेश यादव एवं आशीष ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर मोईन, रविशंकर गुप्ता तथा मुहम्मद शफी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि गाजीपुर गोल्ड कप का आयोजन जनपद में पहली बार हुआ है। हॉकी को जनपद में बढावा देने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। उन्होने कहा कि हॉकी मे हमारा देश पहले वर्ल्ड चैम्पियन रहा है। लेकिन कुछ वर्षो से हॉकी का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है , लेकिन हॉकी आज भी हमारे दिलो के नजदीक है। जनपद में हॉकी को बढावा देने के लिए उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्घन कर जनपद में जो भी फेसेलटीज मौजूद है उसका लाभ लेकर राष्ट्रीय एव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करे ं। यही शुभकामना है। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में कई वर्षाे से हॉकी की प्रतियोगिता न होने से हमारा जनपद पीछे हो गया था। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियो मे उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे, इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी गयी है और आगे भी इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आभार जिला क्रीडा अधिकारी अरविन्द यादव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में दोनो टीमो के खिलाड़ियो एवं कार्यक्रम सहायको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नेहरू स्टेडियम के छोटे-छोटे खिलाडियो मे हॉकी का वितरण किया गया जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकट, महेन्द्र साहू, रणजीत यादव, सुभाष चन्द्र प्रसाद, महेन्द्र साहू, अब्दुल मजीद, राजेन्द्र यादव, संतोष कुशवाहा, आमिर अंसारी, देश दीपक श्रीवास्तव, अंसार अहमद, मो शाहिद, सुदेश साहू, सर्वदेव यादव कुश्ती कोच, मो0 कोनैन, मो0 इलियास, संजीव एवं अन्य खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top