बलिया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित पाल सिंह के आदेशानुसार एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरीश कुमार के निर्देशों के क्रम में आज हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय, चितबड़ागाँव, बलिया में 9 नवम्बर 2024 विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर/कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में अयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अभय कुमार श्रीवास्तव अतिथि के रूप में डा० मो० शौकत खान तथा कार्यक्रम अध्यक्षता श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह यादव द्वारा किया गया। संचालन श्री आशीष कुमार गुप्ता ने किया।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कानून कि जानकारी सभी को होनी चाहिए, कोई गरीब, निर्धन पैसे के अभाव में कानूनी सहायता से वंचित नहीं होना चाहिए। इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रतेक जिले में गठन किया गया है। कार्यक्रम में श्री विनोद गुप्ता सहित उपस्थित सभी लोगो को महाविद्यालय के प्रबंधक प्रो० धर्मात्मा नन्द एवं प्रबंध निदेशक ई० तुषार नन्द ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाए दी। इस कार्यक्रम के बाद छात्र/छात्राओं की रैली भी निकाली गई।इसमे शिव जी पाठक, श्याम सुन्दर सिंह, नितीश, इमरान खान, अमित पाण्डेय, पलक गुप्ता, काजल सिंह, साल्वी पाण्डेय, रोली गोयल, हर्षिता मिश्रा, वर्निका मिश्रा, रैना कुमारी, निशु कुमारी, रूपा साह, शिवम सिंह आदि छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।