बेरुआरबारी।कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा शनिवार को ‘मेरी यात्रा’ कार्यक्रम शृंखला के अंतर्गत छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रथम वक्ता अभ्युदय गुल्लक फाउंडेशन की संरक्षक/ संस्थापिका सलोनी शुक्ला ने अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाज कार्य एक ऐसा क्षेत्र है,
जिसमें सेवाभाव तथा कैरियर का बहुत बड़ा स्कोप है। छात्रों को संस्थान से जुड़कर अपने व्यक्तित्व एवं कौशल को निरंतर तराशते रहना चाहिए और साथ ही अपने अनुभव को भी बढ़ाते रहना चाहिए। कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता दुर्गेश सिंह, जिला समन्वयक, निपुण भारत मिशन, मुरैना, मध्यप्रदेश ने समाज कार्य विषय में क्षेत्रीय कार्य के महत्व को बताया और साथ ही अपने क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित भी किया। कहा कि समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों में बहुत ऊर्जा है और इन्हें सही समझ के साथ सही दिशा की आवश्यकता है। वक्ता ने विद्यार्थियों को अपना स्वोट (मजबूती, कमजोरी, अवसर एवं भय) विश्लेषण (व्यक्तिगत मूल्यांकन का एक आधुनिक तरीका) करना भी सिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा ने की। उक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रेम भूषण यादव, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. रूबी एवं परिसर के विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन सोनू देव यादव ने किया जबकि विषय प्रवर्तन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजीव कुमार द्वारा किया गया।
सुधीर कुमार मिश्र।