अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद मोबाइल, 01 अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस 12 बोर, छिनैती किए गए 2300 रुपए नगद सहित घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0टीवीएस राइडर बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
घटना न0-01-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.10.2024 को थाना स्थानीय पर वादी के लिखित प्रार्थना के पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि मै अपने घर से बलिया जा रहा था कि पीछे से 02 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 500/24 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
घटना न0-02-
दिनांक 06.11.2024 को थाना स्थानीय पर एक अन्य वादी के लिखित प्रार्थना के पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि मैं शाम 08 बजे के आस पास मैं साइकिल से ओवर ब्रिज से महुआ मोड़ के स्टेशन के तरफ आ रहा था तभी अचानक पीछे से दो बाइक सवार काले रंग के बाईक से जिसपर नम्बर प्लेट नही था अचानक मेरा मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिये, और तेजी से मिढ्ढी चौराहे के तरफ भाग गये, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 558/24 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में दिनांक 06/07-11-2024 को उ0नि0 श्री अजय पाल, उ0नि0 श्री पवन कुमार, का0 अजय यादव, का0 रिंकू, का0 आशीष पाण्डेय, का0 विशाल पाण्डेय के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मुकदमा उपरोक्त व वाहन चेकिंग में क्षेत्र में मामूर थे दौराने वाहन चेकिंग 02 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति फ्लाईओवर के पास से 1. दीपक सिंह यादव पुत्र स्व0 शत्रुघ्न यादव निवासी कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 23 वर्ष 2. सिद्धार्थ सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम नगहर थाना रसडा जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से जमातलाशी के दौरान 01 अदद मोबाइल, 01 अदद अवैध तमन्चा, 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, छिनैती का 2300 रुपए नगद, 01 अदद मो0सा0 टीवीएस राइडर बरामद हुआ । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि सूनसान जगहों पर आने जाने वाले राहगीरों से छीनैती करके प्राप्त मोबाइल/समानों को बेच कर हम लोग अपने शौक पूरे करते है । दिनांक 03.11.2024 को हम लोगो के द्वारा ओवर ब्रिज पर भी मोबाइल की छिनैती की गयी थी ।
बरामदगी के आधार पर नियमानुसार थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0स0 500/24 धारा 304 बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. मु0अ0स0 558/24 धारा 304(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दीपक सिंह यादव पुत्र स्व0 शत्रुघ्न यादव नि0 ग्रा0 कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया
2. सिद्धार्थ सिंह पुत्र दिलीप सिंह नि0 ग्रा0 नगहर थाना रसडा जनपद बलिया
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-559/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. 01 अदद मोबाइल
2. 01 अदद अवैध तमन्चा
3. 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
4. छिनैती का 2300 रुपए नगद
5. 01 अदद मो0सा0 टीवीएस राइडर
अभियुक्त दीपक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 1161/17 धारा 147/323/325/504/506 भादवि थाना कोतवाली
2. मु0अ0स0 101/20 धारा 401 भादवि थाना बासडीह रोड
3. मु0अ0स0 102/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बासडीह रोड
4. मु0अ0स0 500/2024 धारा 304 बीएनएस थाना कोतवाली
5. मु0अ0सं0 558/2024 धारा 304(2) बीएनएस थाना कोतवाली
अभियुक्त सिद्धार्थ सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 386/22 धारा 411 भादवि व 41 सीआरपीसी
2. मु0अ0स0 500/2024 धारा 304 बीएनएस थाना कोतवाली
3. मु0अ0सं0 558/2024 धारा 304(2) बीएनएस थाना कोतवाली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री अजय पाल चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना कोतवाली, बलिया
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार चौकी प्रभारी अस्पताल थाना कोतवाली, बलिया
3. का0 अजय यादव थाना कोतवाली, बलिया
4. का0 रिंकू थाना कोतवाली, बलिया
5. का0 आशीष पाण्डेय थाना कोतवाली, बलिया
6. का0 विशाल पाण्डेय थाना कोतवाली, बलिया