Search
Close this search box.

छठ पूजा के दौरान नदी में डूबा अधेड़, मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के चिउटीडॉड़ में सरयू नदी पर छठ पूजा के दौरान एक अधेड़ की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना के 18 घंटे बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे एसडीएम घोसी अभिषेक गोस्वामी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें राज्य आपदा राहत निधि से सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।

छठ पूजा पर नहाते समय डूबा अधेड़

हरधौली निवासी सोहन चौहान (पुत्र छोटकुन चौहान) गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर अपने परिवार के साथ सरयू नदी के घाट पर पहुंचे थे। पूजा के दौरान सोहन लगभग पांच बजे नदी में नहाने गए, लेकिन नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चले गए। नदी की तेज धारा में वह खुद को संभाल नहीं पाए और कुछ ही देर में गहरे पानी में डूब गए। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली। इस हादसे के बाद घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया, और छठ पर्व का उत्साह शोक में बदल गया।

पुलिस ने शुरू की खोजबीन

सोहन चौहान के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोहरीघाट प्रमेंद्र सिंह दल-बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और शव की तलाश शुरू कराई। लगातार प्रयासों के बावजूद गुरुवार रात तक शव का पता नहीं चल सका। अगले दिन शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गोताखोरों ने शव बरामद किया।

शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool