बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में महापर्व छठ के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाघरा नदी के घाट पर छठ पूजा में शामिल थे। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक व्यक्ति की नदी की गहराई में चला गया।
आपको बता दें, यह पूरा मामला दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरधौली गांव स्थित घाघरा नदी के तट का है। यहां पर गुरुवार की शाम के समय छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाओं के साथ उनके परिवार के सदस्य और अन्य लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे। इसी दौरान हरधौली गांव के रहने वाले मोहन चौहान (45) नदी के तट पर अर्घ्य देने के लिए उतर गए।
इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और देखते ही देखते नदी की गहराई में चले गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक नदी में डूबने से मोहन चौहान की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि छठ पूजा के दौरान पैर फिसल गया और नदी में डूब गए। सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया गया था और न ही वहां पर कोई गोताखोर तैनात था। पानी काफी गहरा था, इसीलिए किसी को उतारने की हिम्मत नहीं हुई। देखते ही देखते उनकी मौत हो गयी।