Search
Close this search box.

जय गुरुबंदे आश्रम वाराणसी में भव्य सत्संग का होगा आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वाराणसी/ चिरईगांव। जय गुरुबंदे आश्रम छितौना, विकासखंड- जाल्हुपुर ,जनपद- वाराणसी उत्तरप्रदेश में तीन दिवसीय छितौना धाम महोत्सव का आयोजन आश्रम के स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है। जय गुरुबंदे स्वर योग साधना के मीडिया प्रभारी शशि यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताएं कि छितौना धाम महोत्सव का प्रारंभ 13 नवंबर एवं समापन 15 नवंबर को होगा जहां पर सत्संग भजन ध्यान योग का कार्यक्रम प्रत्येक दिन सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक, दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक, एवं सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित होगा। तीनों दिन में किसी एक दिन नाम दान का भी कार्यक्रम होगा। छितौना धाम महोत्सव में हजारों हजारों की संख्या में आस्थावान /श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्था आश्रम की कमेटी के द्वारा किया जा रहा है । बताते चले कि जय गुरुबंदे स्वर योग साधना के आश्रम भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों जैसे वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर ,बलिया, आजमगढ़ मऊ, गोरखपुर आदि जिलों में दर्जनों आश्रम स्थापित किए गए हैं जहां नियमित सत्संग, भजन ,ध्यान योग का कार्यक्रम संचालित होता रहता है। प्रत्येक आश्रम पर अनेक रोग जैसी लकवा, शुगर ,बीपी, हृदय रोग, चिकनगुनिया, कब्ज आदि का इलाज बतलाया जाता है जिससे हजारों- हजारों के संख्या में लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool