Search
Close this search box.

गोरखपुर में ब्रिज का गॉर्डर गिरा, दबकर इंस्पेक्टर की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गॉर्डर गिरने से SSB इंस्पेक्टर की मौत हो गई। गुरुवार को हादसा उस वक्त हुआ, जब क्रेन से 10 क्विंटल के एल्यूमीनियम के गॉर्डर को उठाया जा रहा था, तभी क्रेन की चेन टूट गई।

नीचे SSB इंस्पेक्टर अपने साथी जवान के साथ बाइक से जा रहे थे। गॉर्डर सीधे इंस्पेक्टर पर आ गिरा। इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई। भारी गॉर्डर से शव जमीन पर चिपक गया।
बाइक में बैठा दूसरा साथी गंभीर घायल है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF और GRP के अफसर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। गॉर्डर हटाकर इंस्पेक्टर के शव को निकला गया। आनन-फानन में इंस्पेक्टर के साथी को BRD मेडिकल में भर्ती कराया गया।

45 साल के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह कोठार SSB सेक्टर हेडक्वार्टर फर्टिलाइजर चिलुआताल में तैनात थे। SP उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया- हादसे के बाद क्रेन छोड़कर चालक फरार हो गया। शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। क्रेन चालक की तलाश चल रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

निर्माण काम में बड़ी लापरवाही

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। इस वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ओवर ब्रिज का निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम और रेलवे नकहा रेलवे क्रासिंग पर करवा रहा था। 1021 मीटर लंबे ओवरब्रिज की लागत 76.28 करोड़ आएगी। पिलर का काम पूरा हो चुका है।

अब रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए ट्रक से गॉर्डर लाए गए। गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे गॉर्डर को क्रेन से उतारा जा रहा था। लापरवाही में ट्रैफिक को रोका नहीं गया। उसी वक्त इंस्पेक्टर अपने साथी के साथ ऑफिस जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool