Search
Close this search box.

छठ पर्व को लेकर रहेगा रूट डायवर्जन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। डाला छठ पर्व को लेकर यातायात पुलिस ने शहरी क्षेत्र में रूट डायवर्जन स्कीम लागू किया है। यह नियम 7 नवम्बर को अपरान्ह 02:00 बजे से 08 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे तक डायवर्जन लागू किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं और आमजन को यातायात में परेशानियों का सामना न करना पड़े। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि डायवर्जन प्लान के अनुसार सैनिक चौराहा से शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के वाहन के आलवा किसी भी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पी0जी0 कालेज तिराहे से शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के वाहन के आलवा किसी भी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दूसरी तरफ बद्रीचन्द पोखरा से और आलमपट्टी चौराहे से शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के वाहन के आलवा किसी भी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जमानिया तिराहे से भी शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के वाहन के आलवा किसी भी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने डाला छठ के पर्व में आये वाहनो के लिये अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है। जिसके अनुसार राजेन्द्र प्रसाद मुखर्जी तिराहा घाट के लिए राजेन्द्र प्रसाद मुर्खजी तिराहा (बैरियर) स्वामी सहजानन्द पी०जी० कालेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं सिकन्दरपुर घाट के लिए शास्त्रीनगर तिराहा, पुल के बगल (बैरियर) सहजानन्द पी०जी० कालेज मैदान / सी०आई०एस०एफ० मैदान में पार्किंग, साई मंदिर घाट के लिए हवालात न्यायालय तिराहा (बैरियर) जजी तिराहा के बगल जज आवास से सी०आई०एस०एफ० मैदान में पार्किंग, आफिम फैक्ट्री (बैरियर) प्रधान डाक घर मैदान में पार्किंग, ददरीघाट/साई मंदिर घाट के लिए नई सड़क ददरी घाट तिराहा पर (बैरियर) आदर्श इन्टर कालेज मैदान पार्किंग महुआबाग मन्दिर के बगल नई सड़क पर पार्किंग, माहिला पी०जी० कालेज मैदान में पार्किंग, चितनाथ घाट के लिए चितनाथ तिराहा पर (बैरियर) डी०ए०वी० इन्टर कालेज मैदान में पार्किंग, स्टीमर घाट के लिए स्टीमर घाट तिराहा (बैरियर) टाउन हाल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई। इसके अलावा सभी चौराहा और भीडभाड़ वाले स्थान पर ट्रैफिक पुलिस एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool