आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
आगामी छठ पर्व को लेकर बुधवार को मऊ के मधुबन के बाजारों में भारी चहल-पहल रही। तहसील क्षेत्र के दुबारी, मर्यादपुर, फतेहपुर, सिपाह, दरगाह, बीबीपुर जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की बड़ी भीड़ रही। देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। कपड़े, श्रृंगार, पूजा सामग्री की दुकानों में अधिक भीड़ देखी गयी।छठ पर्व पर बड़ी मात्रा में फलों की खपत को देखते हुए यहां सैकड़ों फल बिक्रेताओं ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं। हालांकि मंगलवार को यहाँ इक्का-दुक्का ही खरीदार नजर आए। मगर कल सुबह से यहां खरीदारों की बड़ी भीड़ देखी जा सकती है।
दौरी एवं सुपली की खूब हुई बिक्री
छठ पर्व पर दौरी एवं सुपली की बड़ी मांग को देखते हुए यहां दर्जनों लोगों ने अपनी दुकानें सजा रखी थीं। यहां खरीदारों की अच्छी भीड़ रही। बाजारों में एक दौरी जहां 140-170 तो वहीं सुपली 40-60 रूपए में बिके। दुकानदारों की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री अच्छी हो रही है।
लाल गन्ने के सजे बाजार
स्थानीय बाजारों में बड़ी मात्रा में गन्ने भी बिक्री के लिए पहुँच गए हैं। छठ पर्व पर लाल गन्ने की बड़ी डिमांड को देखते हुए यहाँ कई बाहर से आये दुकानदारों ने अपनी दुकाने सजा रखी हैं। हालांकि अभी खरीदारी नाम मात्र को है। मगर इन दुकानदारों को इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद है। बाजार में आकार एवं मोटाई के हिसाब से 20 रूपये से लेकर 50 रूपये तक के गन्ने उपलब्ध हैं।
दिन भार जाम से जूझते रहे लोग
मधुबन बाजार में बड़ी भीड़ के कारण मंगलवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। यहां भैरोपुर मोड से दुबारी मोड के बीच सडक की दोनों पटरियों पर अस्थाई दुकानदारों का कब्ज़ा था। ऐसे में सडक के संकरी हो जाने के कारण बार-बार जाम की स्थिति बनती रही।