Search
Close this search box.

मऊ में यातायात माह की शुरुआत:- DM-SP ने किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में मंगलवार को यातायात माह का शुभारंभ किया गया। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया। नवंबर महीने में यातायात माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी के साथ जरूरत के अनुसार समय-समय पर कार्यवाही भी की जाएगी।

मंगलवार को नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित आधुनिक यातायात नियंत्रण कक्ष के बाहर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम प्रवीण मिश्रा व एसपी इलामारन जी शामिल हुए। इसी के साथ उन्होंने फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सभी अधिकारियों ने एक-एक कर संबोधन के जरिए जागरूक किया।

इस दौरान एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सर्वप्रथम सबको जागरूक होना पड़ेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सभी को यातायात नियमों के बार में जागरूक किया जाएगा। लोगों में जागरूकता ही सड़क दुर्घटना में कमी ला सकती है। इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

अधिक से अधिक लोगों को करेंगे जागरूक

इसी क्रम में डीएम ने कहा कि यातायात विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है। इस नवंबर महीने में भी यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम में यह अधिकारी रहे मौजूद इस कार्यक्रम के दौरान एसपी इलामारन जी. और डीएम प्रवीण मिश्रा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे, सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा, सीओ ट्रैफिक शीतला प्रसाद पांडे, यात्रीकर अधिकारी अरविंद जैसल, ईओ नगरपालिका दिनेश कुमार यादव, डॉ. संजय सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool