Search
Close this search box.

गाजियाबाद जिला जज का जलाया पुतला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद जिला जज का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जाहिर की। गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट के मामले ने देशभर के वकीलों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। इसी संदर्भ में मुहम्मदाबाद गोहना के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

सख्त कार्रवाई की मांग

अधिवक्ताओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने गाजियाबाद की घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए वहां के जिला जज के तबादले की भी मांग की।

अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू न होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने सरकार से सुरक्षा कानून को लागू करने की लगातार मांग की, लेकिन मौजूदा सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलने को मजबूर होंगे।

सरकार को अल्टीमेटम

अधिवक्ताओं ने सरकार को साफ तौर पर अल्टीमेटम दिया है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उनका कहना है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool