जमानियां । स्थानीय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक सपन्न हुआ। इस दौरान सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से एक जुट होकर पूरी निष्ठा से आगामी चुनाव में लग जाये तथा अपने-अपने बूथ पर नये व छूटे मतदाताओं का नाम बढ़वाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शैफ सिद्दीकी ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही विरोधी ताकतों पर पस्त किया जा सकता है। आगामी चुनाव झूठ बोलने वालों से है इसलिए अपने मनोबल को मजबूत करके झूठ पर सत्य का विजय करना है। वही संस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने कहा की सेक्टर व बूथ के बल पर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना हम सबका नैतिक कर्तब्य बनता है। कार्यकर्ता अपना मनोबल बढ़ाये और आतताई सरकार को उखाड़ फेंकने में पार्टी का मदद करे। इस मौके पर प्रमोद यादव, अनिल सिंह यादव, शमशेर अहमद, झिल्लु यादव, सद्दाम खां, मिश्री पासी, शिवबचन यादव, मनीष यादव, आमिर अली उर्फ गोलू, रामाश्रय यादव, अनिल पाण्डेय, गोवर्धन विश्वकर्मा, धनंजय गौतम, राजू होदा, मनोज राजभर, आदि लोग मौजूद रहे। संचालन नगर अध्यक्ष रिशु यादव ने किया।