लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर।कासिमाबाद: हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक सैय्यद मोहम्मद जान साह उर्फ जिन बाबा नोनहरा का सालाना उर्स मंगलवार को पूरे अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिन बाबा के मजार पर सुन्दर तरीके से सजा करके विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से जिन बाबा के मजार पर कुरान खानी पढ़ा गया तत्पश्चात जिन बाबा के मजार पर जयरीन बाबा की मजार पर जियारत किया। यहां लोगों ने विधिवत रूप से बाबा के मजार पर प्रसाद चढ़ाया । उसके बाद दोपहर 1 बजे से बाबा के याद में चादर पोसी कव्वाली के साथ सोबराती के आवास से शुरू हुआ जो नगर में भ्रमण करते हुए पूरे नोनहरा बाजार में कव्वाली के साथ चादर निकली गई । जिसमें काफी संख्या में जयरीन एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।यह चादर नगर भ्रमण के बाद सैयद मोहम्मद जान साह उर्फ जिन बाबा के मजार पर पहुंचकर चादर पोसी की गई । जिन बाबा के सदर महबूब अली शाह कालंदरी उर्फ रही बाबा के नेतृत्व में चादर पोसी की गई इस अवसर पर जिन बाबा के मजार पर चादर पेशी में भव्य तरीके से कव्वाली प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात राही बाबा के निवास स्थान पर विशाल भंडारा का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा भंडारा समाप्त होने के बाद खानकाही कव्वाली जौनपुर के कव्वाल बच्चा महताब एवं गाजीपुर के कव्वाल के द्वारा खानकाही कव्वाली मुकाबला हुआ जायरीनों ने कौव्वाली का लुत्फ उठाया । लोगों ने बताया कि जिन बाबा के मजार पर जो भी मन्नते मांगते है वह मुराद अवश्य पूरा होता हैं
इस मौके पर सोबराती,दानिश इदरीश अंसारी ,शाहिद ट्रेलर, कमलेश यादव, सुमित शर्मा,अजय कुमार सेठ , पिंटू शर्मा ,नीरज कुमार,जोगिंद्र,विवेक,कश्यप सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे वही सुरक्षा की दृष्टि से नोनहरा थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में राही बाबा ने सभी आभार व्यक्त किया।