सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। ‘वायस ऑफ हिंदूज’ नाम की संस्था ने गोरखपुर पुलिस को X पर धमकी भरा स्क्रीनशॉट भेजकर शिकायत की।
इसमें लिखा है- मैं भी मारूंगा योगी को। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पहचान रियाजुल हक अंसारी के रूप में हुई है। वह गोरखपुर का रहने वाला है। उसने ‘सैफ अंसारी’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से कमेंट किया था।
योगी को 48 घंटे में दूसरी बार धमकी मिली है। इससे पहले, एक महिला फातिमा खान ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज भेजकर कहा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल एक्टिव किया
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि राज्य में अमन-चैन कायम रहे। पुलिस का साइबर सेल भी धमकी देने वाले के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच में जुटा है। आरोपी फरार है, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।
योगी को इससे पहले भी धमकियां दी गई हैं-
* मार्च 2024: योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आई।
* जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
* अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर धमकी दी कि योगी को बम से उड़ा देंगे। धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया।
* अप्रैल 2021: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया। CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
* दिसंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
* नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया। नाबालिग लड़का आगरा से पकड़ा गया।
* जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। इसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला लड़का पकड़ा गया।
हर वक्त CM की सुरक्षा में 25 कमांडो रहते हैं CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक यूनिफॉर्म में रहते हैं। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है।
योगी की सुरक्षा में हर महीने 1 करोड़ 39 लाख खर्च 2017 में सपा के शतरुद्र प्रकाश ने योगी की सुरक्षा पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल किया। सरकार की तरफ से जवाब आया कि हर महीने 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, 52 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 23 मुख्य आरक्षी और 127 आरक्षी तैनात किए गए हैं। हालांकि इसमें NSG पर होने वाला खर्च शामिल नहीं है।