सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें ठगों ने एक महिला शिक्षिका को वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए फंसा लिया। कॉल पर जालसाज ने शिक्षिका को धमकाया कि उसने कुछ मिनट पहले अश्लील वीडियो देखा है और इसका रिकॉर्ड पुलिस के पास जा चुका है।
इस आरोप से घबराई महिला शिक्षिका ने ठग की बातों में आकर उसके निर्देशों का पालन करना शुरू कर दिया। इस दौरान, ठग ने उससे 72 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। महिला ने तुरंत साइबर सेल को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिले में यह खबर तेजी से फैल रही है और लोग इस तरह की ठगी से बचने के लिए सावधान हो रहे हैं।
क्राइम ब्रांच का लोगो लगाकर किया शिक्षक को ब्लैकमेल गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को भी इसी तरह का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया। 26 अक्टूबर को शिक्षक को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले की डीपी पर गोरखपुर क्राइम ब्रांच का लोगो लगा हुआ था।
कॉल पर जालसाज ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और शिक्षक पर आरोप लगाया कि वे अपने मोबाइल पर प्रतिबंधित अश्लील वीडियो देखते हैं। पुलिस कार्रवाई की धमकी से घबराए शिक्षक ने जल्दबाजी में 72 हजार रुपये ठग को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
साइबर ठगी के अन्य मामले भी आए सामने गोरखपुर में ठगी के ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अगस्त में जेमिनिया गार्डन निवासी आशुतोष सिंह से दो करोड़ रुपये ठग लिए गए थे। सितंबर में एयरफोर्स के एक कर्मचारी की पत्नी को शेयर मार्केट में निवेश के झांसे में डालकर 27.45 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा। इसी तरह, गोरखनाथ क्षेत्र के मनीष झुनझुनवाला से अक्टूबर में 84 लाख रुपये की ठगी हुई।
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सहायक आचार्य बृजेश कुमार भी ठगों के जाल में फंस गए, जहां फेसबुक के एक लिंक के जरिए उन्हें शेयर ट्रेडिंग के झांसे में डाला गया और 9.67 लाख रुपये ठग लिए गए। मोहद्दीपुर की डॉ. सौम्या से भी इसी तरह का झांसा देकर 2.21 लाख रुपये ठग लिए गए।
सावधान रहें और किसी अनजान कॉल पर भरोसा न करें इन घटनाओं के बाद गोरखपुर पुलिस ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठग नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं, जिससे आम लोग आसानी से उनके जाल में फंस जाते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी अनजान कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें और किसी भी आर्थिक लेन-देन से पहले उचित जांच करें।