गाजीपुर – जंगीपुर मंडी समिति स्थित विपणन शाखा के धान खरीद केंद्र पर आज अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार की उपस्थिति में धान खरीद कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हलधर यादव, ग्राम डांडीकला के निवासी, का कुल 20 कुंतल धान क्रय किया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हेमन्त सिंह, सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति राजेश यादव, और मंडी निरीक्षक श्रीमती ऋषि सिंह उपस्थित रहे।
इस धान खरीद केंद्र पर किसानों का धान ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर खरीदा जा रहा है। अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से वापस न भेजा जाए। किसानों से शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार करने और उन्हें अपने मोबाइल नंबर चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई अधिकारी इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत अपने पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर जल्द से जल्द कराएं, ताकि उनकी उपज की खरीद प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके।