गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देश पर बीती रात करंडा थानाध्यक्ष बिंद कुमार के नेतृत्व में पैदल गस्त और रूट मार्च किया। साथ ही आम जन में शांति एवं सुरक्षा की भावना पैदा किया। भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की तालाशी ली गई। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया। करंडा थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में पैदल गस्त किये जाने से कानून तोड़ने वालो में हड़कंप देखने को मिला।
पैदल गस्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है, परेशानी होने पर सूचना दे समस्या का सामाधान किया जाएगा। कानून व्यवस्था के मद्देनजर करंडा थाना पुलिस ने पैदल गस्त किया।
इस मौके पर बृजेश यादव चौकी प्रभारी खिजिरपुर व पुलिस टीम मौजूद रही।