Search
Close this search box.

मऊ में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़: 25 हजार का इनामी दीपक गौंड़ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के बाएं पैर गोली लग गयी। मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के खिलाफ आजमगढ़, गाजीपुर समेत मऊ के विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

आपको बता दें यह पूरा मामला थाना कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत सरवां गाँव के मोड़ के पास का है। यहाँ रविवार की भोर में लगभग 5 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनमिया बदमाश दीपक गौंड़ के बाएं पैर में गोली लग गयी। दीपक को पुलिस ने जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। यहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि जनपद के थाना कोपागंज और थाना दक्षिण टोला की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कोपागंज से भातकोल मार्ग पर एक बदमाश बिना नंबर की बाइक से जा रहा है। सूचना पर दोनों थानों की पुलिस ने कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा गांव के पास कोपागंज से भातकोल जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी शुरू किया।एएसपी ने बताया कि बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था। पुलिस को बदमाश की लोकेशन मिलने के बाद उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी। इसी बीच बदमाश में पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दिया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसकी पहचान आजमगढ़ जनपद के रहने वाले दीपक गौड़ (29) के रूप में हुई है।मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी रही। पुलिस के मुताबिक दीपक गौड़ पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जनपद में कुल 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि बीते दिनों कोपागंज थाना क्षेत्र के डाढ़ी मोड पर शराब की दुकान में हुई चोरी में भी दीपक गौड़ मुख्य अभियुक्त था। जिसे आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool